चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 13 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

अजमेर। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 13 पदों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 27 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में 4, स्थाई लोक अदालत में 2, तालुका विधिक सेवा समिति ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, नसीराबाद, बिजयनगर, पुष्कर एवं सरवाड़ में एक-एक कुल 13 पदों के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवाएं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सेवानिवृत्त अथवा प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।

इसके लिए अंतिम तिथि गुरुवार 27 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक है। निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन डिस्ट्रीक्ट्स ईकोर्ट्स अजमेर की वेबसाईट से प्राप्त कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ई-मेल आईडी dlsa1ajmer@gmail.com पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेजना होगा।