गुजरात सीमा के मीन गांव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग

आबूरोड। सिरोही जिले की आबू रोड पंचायत समिति के गुजरात सीमावर्ती मीन गांव को स्थानीय ग्राम वासियों ने अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है।

आबूरोड उपखंड अधिकारी को कलेक्टर के नाम दिए गए ज्ञापन में मीन गांव के ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में तलेटी ग्राम पंचायत के अंतर्गत दो राजस्व गांव आते हैं, मीन गांव तलेटी ग्राम पंचायत से 8 से 10 किलोमीटर दूरी पर स्थित है तथा पहाड़ी क्षेत्र में दूर-दूर फलियां में लोग निवास करते हैं।

आवाजाही के लिए यातायात के साधनों के अभाव में पैदल चलकर लोग ग्राम पंचायत पहुंचते हैं। वर्तमान में मीन गांव में 2175 मतदाता एवं 2011 की जनगणना के उपरांत वर्तमान में 6000 की जनसंख्या है, यह अनुसूचित जनजाति टीएसपी क्षेत्र में आता है अलग ग्राम पंचायत बनाए जाने पर ग्राम वासियों को अधिक सुविधा मुहैया होगी।

ज्ञापन देने के दौरान रेशमा राम, लाडूरराम, रावताराम, अजमेरा, लिबाराम, फुलाराम, टेकू राम, भिखी देवी, कंकूरी, लीला, बबली, मंणकी, माली, सविता, नानी आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।

महादेव मंदिरों के मार्ग को निर्माण विभाग ने दुरुस्त

निचलागढ़ के मारकुंडेश्वर महादेव मंदिर और निचली बोर के फाटकेश्वर महादेव मंदिरों की ओर आवाजाही के उपलागढ़ घाटा फली मार्ग पर ढह रही चट्टानों के पत्थर, मलबा, मिट्टी आदि से आवागमन में बाधित हो रहे मार्ग को मंगलवार को जेसीबी की सहायता से चुस्त- दुरुस्त किया गया!

सार्वजनिक निर्माण विभाग आबू रोड के अधिशासी अभियंता को जानकारी मिलने के बाद शिवरात्रि से पूर्व श्रद्धालुओं के आवागमन में सुविधा को देखते हुए मंगलवार को जेसीबी की सहायता से मार्ग को चुस्त-दुरुस्त किया गया।

शिवरात्रि के मौके पर हनुमान टेकरी-उपलागढ़ कुई सांगना निचली बोर निचलागढ़ सड़क मार्ग पर बरसाती मिट्टी आदि को हटवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं भाखर मंडल अध्यक्ष को भी ग्रामीणों ने अवगत करवाया था।