सकल हिंदू समाज की ओर से 1 मार्च को अजमेर बंद का आह्वान

अजमेर। ब्यावर जिले के विजयनगर में हाल ही में नाबालिग बालिकाओं के साथ यौनाचार की घटनाएं उजागर होने के बाद से उपजा आक्रोश पैर पसारता जा रहा है। मंगलवार को अजमेर में सकल हिंदू समाज ने बैठक कर इस तरह की वीभत्स घटना की भर्त्सना करते हुए 1 मार्च को अजमेर बंद का आहवान किया है।

सकल हिंदू समाज के बैनर तले अजमेर के सभी समाजों के प्रमुखों, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मीटिंग कर सर्वसम्मति से यह तय किया कि शनिवार 1 मार्च को अजमेर पूर्ण बंद रहेगा। सभी ने एक मत होकर पीडित बच्चियों को तुरंत न्याय दिलाने के लिए घटना की सीबीआई जांच से कराने की मांग उठाई ताकि अजमेर की धरा से पूरे देश में एक संदेश जाए कि यहां अब लव जिहाद के घटनाओं के लिए कोई स्थान नहीं है। बंद के दिन 1 मार्च को 11 बजे सभी गांधी भवन चौराहे पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट ज्ञापन सौंपेंगे।

मीटिंग में व्यापारिक संगठन से रमेश लालवानी, महेंद्र बंसल, दरगाह बाजार एसोसिएशन के दौलत लोगानी, कुमार लालवानी, कचहरी रोड के किशोर टेकवान, सरदार नरेंद्र पाल सिंह छाबड़ा, नला बाजार से कृष्ण गोपाल, ब्राह्मण समाज के प्रमुख अनिल भारद्वाज, वैश्य समाज के उमेश गर्ग समेत हर जाति बिरादरी का प्रतिनिधित्व रहा।

अजमेर के सभी व्यापारिक संगठन का एकमत से निर्णय था कि इस वीभत्स घटना की जितनी भर्त्सना की जाए उतनी कम है। एक मार्च को सभी व्यावसायिक केंद्र, दुकानें, स्कूल, कॉलेज आदि सब बंद रहेंगे। जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र हैं सिर्फ उनको इस बंद से मुक्त रखा जाएगा। इसी प्रकार चिकित्सा एवं मेडिकल सेे संबधित दुकाने खुली रहेंगी। चाय की थड़ी, सब्जी फ्रूट के ठेले, परिवहन के साधन टैक्सी, बस सेवा आदि बंद रहेंगे।

मीटिंग का संचालन निरंजन शर्मा ने किया तथा अध्यक्षता सुनील दत्त जैन ने की। महिला प्रतिनिधियों में मनीषी इंदौरिया, दीपिका शर्मा, भारतीय श्रीवास्तव, मनीषी इंदौरिया, नीतू शर्मा, सीमा पाराशर, मंजू लालवानी, सावित्री शर्मा, शशि इंदौरिया, संजय तिवारी, योगेंद्र ओझा, डॉ. नागपाल, कैलाश कच्छावा, संत कुमार, माखुपुरा के राजेंद्र रावत, चंद्रवरदाई से राजेश शर्मा, विभिन्न कॉलोनियों एवं समितियां के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।