महाराष्ट्र के पुणे में सरकारी बस में 26 साल की महिला से रेप

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार को एक सरकारी बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया गया जब वह अपने गांव जा रही थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज सुबह पीड़ित महिला स्वारगेट बस डिपो पहुंची और फलटन जाने वाली बस के बारे में पूछा। कथित आरोपी ने महिला को डिपो में खड़ी बस में चढ़ने के लिए कहा। फिर वह भी बस में चढ़ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने फिर आरोपी की पहचान की।

पुलिस ने कथित आरोपी की पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे के रूप में की है, जो फरार है और उसे पकड़ने के लिए तलाश जारी है। आरोपी का पता लगाने के लिए आठ पुलिस टीमें बनाई गई है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता वसंत मोरे ने आरोप लगाया कि स्वारगेट बस डिपो में रोजाना दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा कि यह घटना स्वारगेट जैसे व्यस्त बस स्टैंड पर हुई, जिसके पास ही पुलिस चौकी है। फिर भी आरोपियों का इस तरह के जघन्य अपराध को अंजाम देने की हिम्मत करना दिखाता है कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है।

इस अवसर पर यह सवाल भी उठाया गया है कि क्या इस राज्य में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है। पुणे में हर दिन कहीं न कहीं गंभीर अपराध हो रहे हैं। सुले ने आरोप लगाया कि राज्य का गृह विभाग ऐसे मामलों को रोकने में विफल रहा है।