नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोकने के खिलाफ गुरुवार को परिसर के बाहर प्रदर्शन किया।
विधानसभा में नेता विपक्ष आतिशी ने कहा कि भाजपा वालों ने सरकार में आते है तानाशाही की हदें पर कर दी। ‘जय भीम’ के नारे लगाने के लिए तीन दिन के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों को सदन से निलंबित किया और आज आप विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा।
उन्होंने कहा कि ऐसा दिल्ली विधान सभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधान सभा परिसर के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा।
आतिशी अपनी पार्टी के विधायकों के साथ धरने पर बैठ गई हैं और बैरिकेडिंग के पास प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस पार्टी विधायकों को विधानसभा परिसर में नहीं जाने दे रही है।
उल्लेखनीय है कि आप विधायकों को मंगलवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा करने के चलते सदन की कार्यवाही से तीन कार्य दिवस के लिए निष्कासित कर दिया गया था।
आप नेता खुद के भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कर रहे हैं हंगामा
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा है और कहा है कि आप नेता अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए विधानसभा को चलने नहीं दे रहे हैं।
गोयल ने गुरुवार को कहा कि आप अपने भ्रष्टाचारों पर कैग रिपोर्ट को छिपाने के लिए हंगामा करके सदन को चलने नहीं दे रही है। मुझे लगता है कि वे (आप) जनता की नजरों में और गिर जाएंगे। यह सही नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि हम हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं।
गौरतलब प्रदेश सरकार ने 25 फरवरी को दिल्ली की शराब नीति को लेकर कैग की रिपोर्ट सदन में पेश की थी, जिसमें 2002 करोड़ रुपए से ज्यादा के सरकारी राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है।