जयपुर। राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर टिप्पणी, कांग्रेस के छह विधायकों का निलंबन और बाद में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर टिप्पणी के चलते पिछले सात दिन से सदन में चल रहा गतिरोध गुरुवार को समाप्त हो गया।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के डोटासरा की तरफ से सदन में माफी मांग लेने के बाद इस सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित छह सदस्यों का निलंबन बहाल कर दिया गया और गत शुक्रवार से जारी गतिरोध समाप्त हो गया।
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने एक प्रश्न के उत्तर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ टिप्पणी कर देने के बाद कांग्रेस सदस्य वेल में आकर नारेबाजी कर हंगामा किया और आसन के पास पहुंच जाने पर बाद में डोटासरा सहित कांग्रेस के छह विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था।
इसके बाद कांग्रेस विधायक सदन में ही धरने पर बैठ गए थे और सोमवार सदन की कार्यवाही शुरु पर भी धरना जारी रखा। बाद में पक्ष और विपक्ष के बीच बातचीत के बाद सुलह होने के आसार बने लेकिन डोटासरा के माफी नहीं मांगने और पहले मंत्री द्वारा माफी मांगने पर अड़ जाने से गतिरोध टूट नहीं पाया और बाद में कांग्रेस ने सदन में धरना तो समाप्त कर दिया लेकिन कांग्रेस के सदस्य बाद में बजट चर्चा के दौरान सदन का बहिष्कार कर गए और विधानसभा गेट के बाहर धरने पर बैठ गए।
गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों के बाद पक्ष और विपक्ष की बातचीत हुई और जूली ने डोटासरा की तरफ से सदन में माफी मांग लेने से गतिरोध समाप्त हो गया।
राजस्थान विधानसभा में भावुक क्यों हुए स्पीकर वासुदेव देवनानी?
Sabguru news के लिए समाचार भेजनें और विज्ञापन हेतु व किसी अन्य जानकारी के लिए संपर्क करें। M. +91-9887907277, 7737385114 , Email: sabgurunews@gmail.com
कार्यालय :
अजमेर : 6/12 हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी B ब्लॉक, पंचशील नगर अजमेर 305004, राज.
जयपुर : D8, गोवेर्धन कॉलोनी मोहन मार्ग विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास जयपुर 302019, राज.