छपरा। बिहार में सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को यहां बताया कि जीएस बंगरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के समीप से दो युवकों का शव बरामद किया गया है। दोनों युवकों की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतकों की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी फारुख और अशरफ के रूप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) और डॉग स्क्वाड की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एकमा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी)का गठन किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
सारण में युवती का शव बरामद
सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र से पुलिस ने शनिवार को एक युवती का शव बरामद किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर कोहडगढ गांव स्थित नहर के समीप झाड़ी से एक युवती का शव बरामद किया गया है।
युवती की गला रेतकर हत्या की गई है। मृतक युवती की उम्र करीब 25 वर्ष है और उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक युवती की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।