भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में कैफे में नशीली कॉफी पिलाने के बाद युवती से दुष्कर्म एवं ब्लैकमेल करने के मामले में वांछित एक महिला आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक (शहर) मनीष बडग़ुर्जर ने बताया कि युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला गत रविवार को कोतवाली में दर्ज हुआ। इस मामले में आठ आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एक महिला आरोपित फरार चल रही थी।
उसकी तलाश के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने लगातार कोशिश कर इस महिला को मध्यप्रदेश के इंदौर से दस्तयाब कर लिया। पुलिस उसे यहां ले आई, जिससे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि यह आरोपिता पकड़े जाने के डर से भीलवाड़ा से भागकर इंदौर चली गई थी। अब पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। इस बीच पूर्व में गिरफ्तार आठ आरोपितों से पुलिस जल्द ही मौका तस्दीक करवाएगी।