चित्रकूट में वाहन पलटने से 4 की मौत, 6 गंभीर घायल

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के कर्वी क्षेत्र में पिकअप वाहन पलटने से चार महिलाओं की मृत्यु हो गई जबकि छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि आज सुबह करीब 20 श्रमिक पिकअप पर सवार होकर मजदूरी करने के लिए जा रहे थे कि भागा पुल पर विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात भारी वाहन से पिकअप की साइड टकरा गई। हादसे में पिकअप पर सवार लोग नीचे गिर गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

हादसे में घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला निवासी कुसुम (52), केसर (3), मन्नू (14) और सपना को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हादसे में गंभीर रुप से घायल मुन्नी (16), वंदना (35), सपना (19), शकुंतला (45), कुसुम (45), केशन (50), भोले (35), केसर (35), वर्षा (10) और कार्तिक की हालत स्थिर बनी हुई है। अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।