जयपुर। राजस्थान विधानसभा में बुधवार को विधायक अमीन कागजी ने राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध एम आई रोड़ पर क्षतिग्रस्त सड़क का मामला उठाया।
कागजी ने शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव के तहत यह मामला उठाते हुए राज्य सरकार से एमआई रोड़ एवं जौहरी बाजार की टूटी सड़कों की मरम्मत करने का आग्रह किया ताकि इन मुख्य बाजारों में लोगों को आने जाने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
उन्होंने कहा कि एम आई रोड़ पर दो साल पहले ही नई सड़क बनाई गई लेकिन पेयजल पाइप लाइन डालने के लिए अजमेरी गेट से लेकर गवर्नमेंट हॉस्टल तक सड़क की खुदाई कर इसे क्षतिग्रस्त कर दिया और अब सड़क की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग की तरफ से राशि जमा करा देने के बावजूद इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई हैं जिससे आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं।