श्रीहनुमान भक्त मंडल अजयमेरु इकाई का सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह 10 को

अजमेर। श्री हनुमान भक्त मंडल की अजयमेरु इकाई (समरसता गतिविधि) की ओर से सामाजिक समरसता को बढ़ाने की दृष्टि से आगामी 10 मार्च को सूचना केंद्र में सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस आयोजन को लेकर संयोजक सुनील दत्त जैन की अध्यक्षता में बुधवार को संघ कार्यालय डिग्गी चौक में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह अजमेर में सोमवार 10  मार्च शाम 5.30 बजे से सूचना केंद्र में करने का तय किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सहकारिता विभाग की उप रजिस्ट्रार डॉ. प्रतिभा शास्त्री होंगी। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी कालीचरण दास खंडेलवाल होंगे। मुख्य वक्ता सकल हिन्दू समाज के संयोजक सुनीलदत्त जैन रहेंगे।
बैठक में हनुमान भक्त मण्डल अजयमेरु इकाई के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक का संचालन विभाग संयोजक रवि गर्ग ने किया।
क्या है श्री हनुमान भक्त मंडल
श्री हनुमान भक्त मंडल सामाजिक एकता, प्रेम तथा समाज जागरण के लिए निरंतर सक्रिय है। हमारे समाज के हजारों वर्षों के विकास का संबंध सामाजिक, धार्मिक व प्राकृतिक क्रियाकलापों से रहता आया है। व्यक्ति अपनी प्रतिभाओं का विकास स्वयं विभिन्न क्षेत्रों में करता आया है। ऐसी प्रतिभाएं समाज में बिखरी पड़ीं हैं। हम सब जानते हैं कि अजमेर के आसपास के नगरीय क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक कलाओं में प्रवीण भाई बहन हैं। जो कभी मंच पर तो कभी मंच के अन्यत्र अपनी कला का प्रदर्शन करते मिलते हैं। ऐसे कलाकार समाज के हर वर्गों में हैं। सभी वर्गों के कलाकारों का परस्पर मिलन हो, उनका सम्मान हो तथा समाज को भी इसकी जानकारी मिले। इस उद्देश्य से सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।