पुष्प प्रदर्शनी मधुलिका-2025 : हरा गुलाब देख चौंके लोग

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के शेषाद्रि उद्यान में आयोजित दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी मधुलिका 2025 का बुधवार को समापन हुआ। कालेज के छात्र छात्राओं, आमजन ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। हरा गुलाब देख सभी चौंक गए।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर डा धर्मवीर सिंह जानू, विशिष्ट अतिथि डा एसके बिस्सु रहे। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो डा मनोज कुमार बहरवाल ने की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि जानू ने बताया कि 1993 में वनस्पति शास्त्र में डा सीबी गैना के अधीन शोध करने के लिए उन्हें भी अवसर मिला। इस नाते वे भी इसी महाविद्यालय के छात्र रहे।

उन्होंने प्रत्येक पुष्प के बारे में जानकारी ली तथा सूक्ष्मता से विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे। उन्होंने नियमित रूप से आयोजित हो रही प्रदर्शनी के लिए महाविद्यालय प्रशासन, प्राध्यापकगण एवं उद्यान में कार्य कर रहे श्रमिकों, सहायक कर्मचारियों की प्रशंंसा की।

दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी में आयोजित प्रतियोगिता में स्वयं के द्वारा तैयार पौधे में याशी तिवारी प्रथम, अभय आर्य द्वितीय। बोनसाई में बीरमा प्रथम तथा अभय आर्य द्वितीय। पुष्प टोकरी एवं पुष्प माला में डा ज्योति सिंह प्रथम व अभय आर्य द्वितीय। पुष्प फोटो प्रतियोगिता में डा ज्योति सिंह व डा आदित्य शर्मा संयुक्त रूप से प्रथम, डा विकास सक्सेना व इक्षिका चौधरी द्वितीय तथा सोनल जांगिड व प्रियंका जाटोलिया तृतीय स्थान पर रहे।

प्रदर्शनी संयोजक डा मनोज कुमार यादव ने आभार जताते हुए बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में प्रकृति की सौन्दर्यता के प्रति रुचि बढती है साथ विषय की गहन जानकारी प्राप्त करना सहज हो जाता है। महाविद्यालय उद्यान के साथ ही समूचे परिसर का सौन्दर्य बढाने में पुष्पों की महती भूमिका रहती है।

हरा गुलाब देखा है?

पुष्प प्रदर्शनी मधुलिका 2025 में यूं तो अनेकानेक पुष्प आकर्षण का केन्द्र रहे लेकिन हरा गुलाब इस प्रदर्शनी की शान रहा। हरे गुलाब का पौधा वर्तमान में सिर्फ इसी महाविद्यालय के वनस्पति उद्यान में उपलब्ध है। इसका रखरखाव कर रहे माली ने बताया कि करीब 20 साल से वे इसकी सारी संभाल कर रहे हैं।