मुंबई में पानी की टंकी की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र में दक्षिणी मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार को निर्माणाधीन इमारत के भूमिगत पानी की टंकी की सफाई करते समय दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

अग्निशमन विभाग के सूत्रों के अनुसार यह घटना दोपहर 12:29 बजे हुई जब निजी मजदूर नागपाड़ा में डिमटीमकर रोड पर बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में भूमिगत पानी की टंकी की सफाई कर रहे थे। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई और पीड़ितों को टैंक से बचाया गया।

सूत्रों ने कहा कि पीड़ितों को सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से चार को भर्ती होने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान हसीपाल शेख (19), राजा शेख (20), जियाउल्ला शेख (36) और इमांडू शेख (38) के रूप में हुई है।

सूत्रों ने बताया कि एक अन्य श्रमिक फुरकान शेख को दम घुटने के कारण उसे सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से जेजे अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है।