संसद में उठी माउंट आबू की पेयजल की मांग, सांसद ने सालगांव परियोजना शुरू करने की रखी मांग

जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी।

सबगुरु न्यूज- दिल्ली। जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी ने मंगलवार को नियम 377 के अंतर्गत पर्वतीय पर्यटन स्थल माउट आबू में पेयजल के लिए सालगांव परियोजनक काम शीघ्र शुरू करवाने की आवश्यकता जताई।

चौधरी ने कहा कि अपर कोदरा बांध व लोअर कोदरा बांध का पानी उपलब्ध है लेकिन ये माउंट आबू और वहां आने वाले पर्यटकों की पेयजल आवश्यकता की पूर्ति के लिए अपर्याप्त है। इसमें कुल मिलाकर लगभग 41 एमसीएफटी जलभंडारण क्षमता उपलब्ध हैं। जबकि वर्तमान में शहर की जलापुर्ति की आवश्यकता कम से कम 112 एमसीएफटी की है। यदि बारिश समय पर नहीं होती है तो जलसंकट गहरा हो जाता है।

माउट आबू में भुमिगत पानी का भयंकर अभाव है। जिससे कुंए व हैण्डपंप आदि भी पानी की उपलब्धता नही के बराबर रह जाती हैं। जिससे पेयजल संकट गहरा जाता हैं । भविष्य में ऐसी स्थिति मेें माउट आबू को खाली करने जैसी भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस क्षेत्र की पेयजल की समस्या को देखते हुए सालगांव परियोजना जल्द से जल्द शुरू करने की आवश्यकता है।