खेल मंत्रालय ने बहाल की भारतीय कुश्ती महासंघ की मान्यता

नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर लगाए गए प्रतिबंध को निरस्त कर इसकी राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के रूप में मान्यता तत्काल प्रभाव से बहाल कर दी है।

खेल मंत्रालय के इस फैसले से भारतीय पहलवानों की एशियाई खेलों 2026 और ओलंपिक 2028 सहित आगामी अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भागीदारी सुनिश्चित हो गई है। खेल मंत्रालय ने सुधारात्मक कार्रवाइयों की समीक्षा के बाद डब्ल्यूएफआई की मान्यता बहाल करने का फैसला किया। इस फैसले के साथ ही डब्ल्यूएफआई पर 16 महीनों से जारी प्रतिबंध समाप्त हो गया है।

मंत्रालय के आदेश में कहा कि डब्ल्यूएफआई की कार्यकारी समिति को इस संबंध में चार सप्ताह के भीतर शपथपत्र देना होगा। शपथपत्र का उल्लंघन करने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी, इसमें खेल संहिता के तहत कार्रवाई भी शामिल है।

आदेश के अनुसार डब्ल्यूएफआई को सभी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए चयन खेल संहिता के मौजूदा प्रावधानों और इस संबंध में जारी अन्य नवीनतम दिशा-निर्देशों तथा यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा समय-समय पर जारी नियमों के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करना होगा।

उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की आनन-फानन में घोषणा करने के कारण 24 दिसंबर 2023 को डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया था। इसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा नियुक्त एक तदर्थ समिति ने महासंघ की जिम्मेदारियाँ संभाल ली थीं।