डूंगरपुर में बस और ट्रक में टक्कर में 2 की मौत, 6 घायल

डूंगरपुर। राजस्थान में डूंगरपर जिले मेें राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर बिछीवाडा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक निजी बस के अनियंत्रित हो खड़े ट्रक से टकरा जाने से बस में सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार गुजरात से उत्तर प्रदेश जा रही यह बस बिछीवाडा क्षेत्र में सडक पर खडे ट्रक से टकरा गई। घटना में बस में सवार उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के निवासी गिरजेश कुमार (23) एवं भीलवाडा जिले के रहने वाले भरत (20) की मौके पर ही मौत हो गई तथा छह यात्री घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बिछीवाडा थाना प्रभारी कैलाश सोनी ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से डूंगरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है, उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

धौलपुर : मेहंदीपुर बालाजी जा रही बस पलटने से एक की मौत, 24 घायल