श्री मानस मंडल पट्टी कटला में फाग महोत्सव की धूम

अजमेर। श्री मानस मण्डल पट्टी कटला के तत्वावधान में मानस मंडल पट्टी कटला में फाग महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया जिसमें श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मण्डल के अशोक तोषनीवाल ने संगीतमय भजनों से गुणगान किए। भक्तजनों ने बाबा संग फूलों, गुलाल व इत्र से होली खेली। श्री राम दरबार की आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।

श्री मानस मंडल के अध्यक्ष हनुमान श्रीया व सचिव नंदकिशोर गोयल ने बताया की मानस मंडल में राम दरबार की ऐसी दुर्लभ छवि मौजूद है जिसमें भगवान श्री रामचंद्र व श्री लक्ष्मण बैठे हुए हैं तथा सीता जी श्री रामचंद्र भगवान की गोद में बैठी हुई है इस अवसर पर आगन्तुक भक्तगण मानस मंडल में विराजित उस दुर्लभ छवि के दर्शन कर लाभांवित हुए।

इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए समाजसेवी शैलेंद्र अग्रवाल व प्रदीप बंसल का श्री मानस मंडल की और से शॉल ओढाकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में अशोक तोषनीवाल ने अपनी सुमधुर वाणी में भजन जुलम कर डारो सितम कर डारो, कारे ने कर दियो लाल जुलम कर डारो…., ज खेलो श्याम संग होली…. , मोरी चुनरी में लग गयो दाग री, ऐसो गजब रंग डारो… , ऐसा जादू किया तूने ओ सांवरे, तेरा मुरली बजाना गजब ढा गया… , कारे को लाल बना गई रे बरसाने वारी… तथा आज बिरज में होरी रे रसिया… सहित अनेक मधुर भजन व होली फाग गीत प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में श्री मानस मंडल पट्टी कटला के कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सूरज गर्ग, ललित अग्रवाल, समाजसेवी रमेशचंद अग्रवाल, विष्णु प्रकाश गर्ग, ओमप्रकाश गर्ग, प्रदीप बंसल, राजेंद्र मित्तल, दिनेश प्रणामी, बेणीगोपाल गनेडीवाला, अशोक गोयल, चांदकरण अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, बंसीगोपाल अग्रवाल, शैलेंद्र बिंदल, रेणु मित्तल, पप्पू बिंदल, अशोक विजयवर्गीय, अनिल गर्ग सहित अनेक धर्मप्रेमी मातृशक्ति व पुरुष उपस्थित थे।