भीलवाड़ा। राजस्वाथान में भीलवाडा शहर के प्रतापनगर थाना अन्तर्गत वाटर वर्क्स के पीछे बापू नगर इलाके में एक धर्म स्थल पर जली हुई चादर मिलने से लोगों में आक्रोश फैल गया।
जानकारी के अनुसार, शहर में पुर रोड स्थित वाटर वर्क्स के पीछे अस्थाना वाटर वर्क्स वाले बाबा साहब की मजार की चादर गुरुवार की सुबह जली हुई मिली। इस बात की जानकारी मिलते ही वहां प्रतापनगर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह के कृत्य करने वाले असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है।