भीलवाड़ा में सीबीएन ने बरामद की दो किलो से अधिक अवैध अफीम

भीलवाड़ा। राजस्थान में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) जयपुर के अधिकारियों ने भीलवाडा जिले में दो किलो से अधिक अवैध अफीम और करीब 20 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुन्देल के अनुसार उनके मार्गदर्शन में मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए सीबीएन जयपुर के अधिकारियों द्वारा गुरुवार को संवेदनशील मार्गों पर सड़क गश्त के दौरान चित्तौड़गढ़ से जयपुर जा रही एक आरएसआरडीसी बस को गोपालपुरा टोल त्रिवेणी-जहाजपुर रोड पर रुकवाकर तलाशी लेने पर तीन अलग-अलग बैगों में अवैध 2.050 किलोग्राम अफीम और 18.920 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया और इस मामले में एक व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और जांच प्रकिया जारी है।

बुंदेल ने बताया कि सीबीएन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रखेगा ताकि राज्य में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।