भीलवाड़ा में कार की टक्कर से तीन युवकों की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के बीगोद थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात कार की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हाे गई।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि रामस्वरूप भील, भैरू भील और प्रहलाद भील मोटरसाइकिल से राशन सामग्री लेकर सोपुरा की ओर जा रहे थे कि कोटा राजमार्ग पर नया गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार कार से मोटर साइकिल टकरा गई जिससे रामस्वरूप और भैरू भील वहीं गिरकर बुरी तरह घायल हो गये जबकि प्रहलाद टक्कर लगने से उछलकर सड़क किनारे करीब 30 फुट गहरी खाई में गिर गया।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामस्वरूप और भैरू को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार सुबह प्रहलाद की तलाश की गई तो उसका शव खाई में मिला। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।

आसींद में टावर पर चढ़ा युवक, मधुमक्खी के हमले से घबराकर उतरा