होशियारपुर। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को होशियारपुर से करीब 11 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ गांव में धम्म धजा विपश्यना केंद्र (डीडीवीसी) में 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र पूरा करने से पहले ही रवाना हो गए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल कल रात यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचीं और आज सुबह डीडीवीसी गईं। इसके बाद केजरीवाल और उनकी पत्नी सड़क मार्ग से जालंधर के लिए रवाना हो गए।
उन्हें विदा करने के लिए सांसद डॉ. राज कुमार, पंजाब के कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और विधायक ब्रह्म शंकर जिम्पा और जसवीर सिंह राजा गिल डीडीवीसी में मौजूद थे।
विपश्यना एक प्राचीन भारतीय ध्यान तकनीक है जो आत्म-अवलोकन के माध्यम से आत्म-परिवर्तन पर केंद्रित है। शारीरिक संवेदनाओं का ध्यानपूर्वक अवलोकन करके, अभ्यासी मन और शरीर के बीच गहरे अंतर्संबंध का पता लगाते हैं, जिसका उद्देश्य मानसिक अशुद्धियों को दूर करना और प्रेम और करुणा से भरा संतुलित मन विकसित करना है।
धम्म धजा विपश्यना केंद्र के प्रवक्ता ने कहा कि बौद्ध परंपराओं में निहित विपश्यना एक गैर-सांप्रदायिक अभ्यास है जो मानसिक कल्याण और वास्तविकता की प्रकृति में अंतर्दृष्टि को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र पांच मार्च को शुरू हुआ और 16 मार्च की सुबह समाप्त होने वाला है। हालांकि, प्रवक्ता ने कहा कि केजरीवाल ने अपने ध्यान शिक्षक से छुट्टी ली और एक दिन पहले ही चले गए।