ओमप्रकाश भड़ाना का अभिनंदन, गुर्जर गौरव रत्न से सम्मानित

अजमेर। राजस्थान गुर्जर महासभा जिला अजमेर व गुर्जर समाज की ओर से वैशाली नगर स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में रविवार को देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना का अभिनंदन एवं होली मिलन समारोह बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में गुर्जर, रेबारी, रायका, लोहार जैसे अतिपिछड़े वर्ग के महिला पुरुष हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह में मुख्य अतिथि भडाना ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनकी मुलाकात के दौरान उन्होंने अतिपिछड़े वर्ग के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक उत्थान के लिए देवनारायण बोर्ड को अतिरिक्त कोष की आवश्यकता का प्रस्ताव रखा था। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए देवनारायण कोष में 450 करोड़ रुपए की राशि का ऎतिहासिक प्रावधान किया। इस निर्णय का स्वागत करते हुए भडाना ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और इसे प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

भडाना ने समाज के उत्थान के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि कर्नल बैसला हमेशा यह कहते थे कि एक समृद्ध और विकसित समाज वही होता है, जिसमें पढ़ी-लिखी मां और कर्जमुक्त परिवार होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के आर्थिक और शैक्षिक विकास के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं। इसमें देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय एवं कॉलेज छात्रावास का निर्माण शामिल है। भड़ाना ने देवनारायण भगवान की जन्मस्थली आसींद के सवाईभोज मंदिर व भगवान देवनारायण की निर्वाण स्थली देवधाम देवमाली के विकास कार्य के लिए बजट आवंटित करने पर मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार प्रकट किया।

समारोह में अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाईभोज आसींद के महंत श्रीश्री 1008 महंत सुरेश दास महाराज व अन्य महंतों ने भडाना को गुर्जर गौरव रत्न से सम्मानित किया। उन्हें 71 किलो की माला पहनाकर गाय बछड़े की प्रतिमा भेंट दी गई।

आसींद सवाई भोज महंतने आशीर्वचन देते हुए कहा कि भडाना ने अपने शुरुआती एक साल के कार्यकाल में अति पिछड़े वर्ग के लिए ऎसे कार्य किए हैं जो किसी भी जनप्रतिनिधि के लिए 5 वर्षों में भी करना संभव नहीं होता।

गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष भंवरलाल चोपड़ा ने भडाना की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि वह हमेशा समाज के दुख-सुख में साथ खड़े रहे हैं। इस अवसर पर अजमेर जिले के 103 गांवों के जनप्रतिनिधियों ने भडाना को मालाए एवं साफा पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

समारोह के अंत में महासभा के मंत्री लक्ष्मण व उगमचंद गुर्जर ने सभी का आभार प्रकट किया। यह समारोह समाज के विभिन्न वर्गों की एकता और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। कार्यक्रम में गुर्जर समाज के महंत, पुजारी, जनप्रितिनिधि, महिलाओं सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।