श्री गुजराती महामंडल के चुनाव : मेहता अध्यक्ष व अंबानी बने सचिव

श्री गुजराती महामंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन पटेल व सचिव राजेश अंबानी

अजमेर। श्री गुजराती महामंडल कार्यकारिणी के चुनाव में नितिन कुमार निर्विरोध अध्यक्ष तथा राजेश अंबानी सचिव निर्वाचित हुए।

निर्वाचन एवं चुनाव अधिकारी हनुमानलाल विजय ने बताया कि 23 मार्च को हुए विद्यालय के सभागार में चुनाव में गुजराती समाज ने सर्वसम्मति से विद्यालय प्रबंध समिति के लिए कुल 13 सदस्यों व पांच ट्रस्टियों का चुनाव किया।

निर्विरोध निर्वाचन से केएल शर्मा, चन्द्रकांत भाई पटेल, रमेश भाई सोनी, कमलेश भाई गांधी व मुकेश भाई पटेल ट्रस्टी चुने गए। महामंडल कार्यकारिणी में नितिन कुमार मेहता अध्यक्ष, सुरेन्द्र भाई मेहता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम भाई पटेल उपाध्यक्ष, राजेश भाई अंबानी सचिव, मनोज भाई मणिआर सह सचिव, अतुल भाई मेहता कोषाध्यक्ष चुने गए।

इनके अलावा कुलदीप व्यास, श्यामजी भाई पटेल, दीपक चावडा, अनिल पटेल, गिरीश सोनेजी, विमल पटेल व जयंत मणिआर को सदस्य चुना गया।

नवगठित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों ने परिणामों की घोषणा के साथ कार्यभार संभाल लिया। विद्यालय प्रबंध समिति की नवगठित कार्यकारिणी के सदस्य शुक्रवार 28 मार्च को गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का मनोनयन करेंगे।

रविवार शाम को हुई आमसभा में सह सचिव राजेश अंबानी ने विगत वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन और कोषाध्यक्ष अतुल भाई मेहता ने लेखा जोखा प्रस्तुत किया। स्कूल को लेकर अगामी कार्ययोजना को सदस्यों ने मंजूरी दी।