जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी के नवनियुक्त सभी मंडल और जिलाध्यक्षों से कहा कि उन्हें पद नहीं, दायित्व मिला है, इसलिए सभी को पार्टी हित में निष्ठापूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करते हुए पार्टी को मजबूत करना है।
राठौड़ ने शनिवार को टोंक रोड स्थित एंटरमेंट पैराडाइस में आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में पार्टीजनों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता संगठन के लिए बूथ पर संघर्ष करते हैं, कई मुकदमे झेलते हैं और पार्टी को सींचने के लिए अपने तन मन से लगे रहते हैं। कार्यकर्ता के सम्मान की रक्षा जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव है उन्ही की बदौलत हम लगातार सरकार में रहेंगे।
उन्होंने कहा कि दीनदयाल जी ने कहा था कि जो आज हमारा विरोधी है, वह कल हमारा समर्थक बने, जो आज हमारा समर्थक है वह हमारा मतदाता बने और जो आज हमारा मतदाता है वह कल हमारा कार्यकर्ता बने। इस संकल्प को लेकर हमें अपने क्षेत्र में जाना है संगठन को मजबूत बनाना है।
राठौड़ ने कहा कि मंडल पार्टी का वह कैडर है जो संगठन के लिए काम करता है। मुझे मन से खुशी है कि भाजपा के संगठन जैसी रचना कहीं और नहीं मिलेगी। संगठन पर्व में एक दूसरे के प्रति ग्लानि हुई होगी परंतु होली के पर्व पर हम इसको भुलाते है और एक साथ मिलकर कार्य करेंगे जिससे संगठन और मजबूत बने।
उन्होंने कहा कि गुरुवार को एक दिन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली गए थे और 20 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगातें लेकर आए हैं। दिल्ली का पूरा सहयोग राजस्थान सरकार को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने एक नवाचार किया है और पांच हजार गांवों में पहले गरीबी मिटाएंगे, यह एक अच्छी पहल है।