बांसवाड़ा में बदमाशों ने घर में घुसकर बालिका की हत्या की

बांसवाडा। राजस्थान में बांसवाडा जिले के लोहारिया थाना क्षेत्र के पालोदा गांव में रविवार को अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की नीयत से एक मकान में घूसकर एक नाबालिग बालिका की हत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि पालोदा गांव निवासी लालजी पाटीदार अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रविवार सुबह खेत पर काम करने गए थे। छोटी बेटी जानह्वी (12) को घर पर छोड गए थे। खेत से वापस लौटने पर पाटीदार की पत्नी ने घर में जानह्वी का खून से सना लथपथ शव देखकर चिल्लाई तो आसपास के लोग एकत्रित हुए।

पुलिस के अनुसार बदमाशों ने पाटीदार के मकान में सारा सामान बिखेरा हुआ था तथा मृतका के नाम-कान में पहने हुए गहने लेकर फरार हो गए थे।

घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन पालीवाल सहित पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस ने फोरेंसिंक टीम एवं डॉग स्क्वॉड बुलाकर घटनास्थल की जांच करवाई गई है।

घटना के बाद बडी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने उदयपुर बांसवाडा मार्ग अवरूद्व कर दिया तथा टायर जलाकर आगजनी की। ग्रामीण हत्यारों को जल्दी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।