चित्तौड़गढ़ में सहायक पुलिस उप निरीक्षक रिश्वत लेते अरेस्ट

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चित्तौड़गढ़ जिले के आकोला थाने पर पदस्थ एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक को पंद्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि परिवादी ने पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच सहायक पुलिस उप निरीक्षक बाबुलाल मीणा को सौंपी गई थी। मीणा ने इस मामले में कार्रवाई के लिये 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जिसकी शिकायत उसने ब्यूरो के उदयपुर कार्यालय में की।

सूत्रों ने बताया कि सत्यापन के बाद ब्यूरो की उदयपुर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में गठित दल ने आज जाल बिछाकर मीणा को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।