अजमेर। श्री श्याम मित्र मण्डल प्रगति नगर कोटड़ा की और से गुरुवार शाम को प्रगति नगर कोटड़ा में टेम्पो स्टेंड खाटू श्याम चौराहे पर तृतीय श्री श्याम भजन संध्या एवं फाग महोत्सव मे भक्तों ने खूब आनंद लिया।
महेश सांखला ने बताया भजन संध्या मे फूलों से बाबा का भव्य दरबार सजाया व फूलों से बाबा का श्रंगार किया गया। इत्र व 350 किलो फूलों से बाबा से साथ होली खेली गई।
अनुपम गोयल ने बताया कि भजन संध्या कि शुरुआत इंदौर की गौरी शरण इंदौरी ने गणेश वंदना व भजन जादू कर गए तेरे कारे कारे नैना, काल रात सपनो आयो बाबा हेलो पाडे रे से करी। अलीगढ़ से विमल दीक्षित पागल ने नौकर रख लें लखदातार, तेरे मोटे मोटे दो नैन। जयपुर से अमित नामा ने ग्यारस की रात, हारा हु बाबा पर तुझ पर भरोसा है जैसे भजनों के जरिए भक्तिरस की सरिता बहाई।
प्रभात चौरसिया ने बताया रोशन एण्ड पार्टी ने हनुमान जी, श्री राम जी, राधा कृष्ण व श्रीनाथ जी भगवान कि सुंदर झांकी पेश की। राधा कृष्ण संग इत्र व फूलों संग होली खेल कर फाग महोत्सव मनाया गया।
अभिषेक बंसल ने बताया कि बाबा के 56 भोग की झांकी सजाकर व खीर चुरमे का भोग लगाकर महाआरती की गई। श्याम बाबा का 50 गुना 32 फीट का भव्य दरबार सजाया गया। मंच पर खाटु नरेश की 6 फीट ऊंची मनमोहक झांकी सजाई गई। महोत्सव के दौरान श्याम दरबार में अखण्ड ज्योति जलाई गई।
श्री श्याम मित्र मण्डल के महेश सांखला, प्रभात चौरसिया, अनुपम गोयल, अभिषेक बंसल, दिनेश जैन, राजेश वर्मा, महेंद्र शर्मा, आशीष टेलर, गौरव शर्मा, नवीन शर्मा, मनीष चौरसिया, मनोज मामनानी, गिरधर गौड़, अनिल गोयल, प्रदीप नानीया, निर्मल शर्मा, सीपी सिसोदिया, कमल रानीवाल, मनिष पाराशर, ओमप्रकाश शर्मा, छोटे राम चौधरी, गजेन्द्र छीपा, भगवती प्रसाद, श्याम तिवारी, संजय खंडेलवाल, कमल पंवार, विमल वैष्णव, शंकर सिंह रावत, सत्तू बन्ना, रेखा वर्मा , प्रेमलता बंसल, रश्मि शर्मा, रचना गोयल, राखी सांखला, रजनी चौरसिया, मोहित जोशी आदि सदस्यों ने व्यवस्था संभाली।