अजमेर। गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रबंध समिति के शुक्रवार को हुए चुनाव में कन्हैयालाल शर्मा अध्यक्ष, राजेश अंबानी सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर अतुल भाई मेहता निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। श्री गुजराती महामंडल की नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों ने स्कूल प्रबंध समिति के तीन पदाधिकारियों अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव किया।
निर्वाचन एवं चुनाव अधिकारी हनुमानलाल विजय ने बताया कि 18 सदस्यों में से चंद्रकांत भाई पटेल ने अध्यक्ष पद के लिए कन्हैयालाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा तथा राजेश अंबानी ने प्रस्ताव का समर्थन किया। मनोज भाई मणिआर ने सचिव पद के लिए राजेश अंबानी के नाम का प्रस्ताव रखा तथा तुषार पांचाल ने समर्थन किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए अतुल भाई मेहता के नाम का पुरुषोत्तम भाई पटेल ने प्रस्ताव रखा जिसका दीपक अंबानी ने समर्थन किया। कोई ओर नाम सामने ना आने पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई।
इनके अतिरिक्त चंद्रकात भाई पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तुषाल कुमार पंचाल उपाध्यक्ष, मनोज मणिआर सह सचिव, जय मेहता, विपुल भाई मेहता, रितेश मणिआर, दीपक अंबानी, राजेश मेहता, हिमांशु सोनेजी, पुरुषोत्तम पटेल तथा पूर्व छात्र विनय पटेल, अभिभावक दिगेश सोनेजी, शिक्षाविद् हनुमानलाल विजय, स्टाफ प्रतिनिधि तनु चक्रवर्ती को सदस्य व प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा को पदेन सदस्य चुना गया।
नवगठित स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। समिति पदाधिकारियों ने चार्ज संभाल लिया साथ ही विद्यालय के उतरोत्तर विकास का भरोसा दिलाया। चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।