अलवर। राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के टपूकड़ा थाने के सामने शनिवार को जब्तशुदा वाहनों में आग लगने से करीब 90 मोटरसाइकिल, दो कारें और एक टैक्टर जलकर नष्ट हो गए।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि थाने के सामने खाली जगह पर कई जब्तशुदा वाहन रखे थे। इनमें कुछ आबकारी, एमबी एक्ट के थे और कुछ अन्य थे। पूर्वाह्न करीब 10 बजे अचानक इनमें आग लग गई। आग तेजी से भड़की, जिससे 90 मोटरसाइकिल और दो कारें और एक टैक्टर जलकर नष्ट हो गया।
पुलिस ने बताया कि हालांकि आसपास के लोगों ने पुलिस के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में दमकल भी मंगाई गई, लेकिन तब तक आग ने सारे वाहनों को नष्ट कर दिया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।