बनेवड़ा गांव के सरकारी स्कूल में मनाया कक्षा 5वीं का विदाई समारोह

नसीराबाद। समीपवर्ती बाघसुरी ग्राम पंचायत के बनेवड़ा गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय चबूतरिया में कक्षा पांचवी का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक रामजीलाल कुमावत में बताया कि हर साल पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को चूरमा बाटी दाल खिलाकर अन्यत्र उच्च शिक्षा के लिए विदा करते हैं। इस बार पांचवें नवरात्र के दिन कन्याओं को राजस्थानी परंपरा के अनुरूप दाल बाटी चूरमा भोजन कराकर विदाई दी गई।

शाला प्रधान रामलाल गुर्जर ने बच्चों को उज्जवल भविष्य और पढ़ाई में मन लगाकर अच्छे अंक लाने का आशीर्वाद दिया। रोहित कुमार ने बताया कि पांचवी कक्षा के छात्रों ने अपने स्तर पर स्कूल को कुर्सियां भेंट की। इस मौके पर ग्रामीणों ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई समारोह में एसएमसी के पूर्व अध्यक्ष नानू गिरी, राजू गुर्जर, सोनू प्रधान, बनेवडा संघर्ष समिति के जितेंद्र सिंह और अन्य स्कूलों से आए टीचर मौजूद रहे।