अजमेर। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचड पखवाड़े के 15वें दिन श्री झूलेलाल सेवा मंडली झूलेलाल मंदिर वैशाली नगर की ओर से झूलेलाल जी की छठीं उत्सव पर बहिराणा साहिब व महाआरती का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक खुशीराम ईसराणी ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन के साथ बहिराणा साहिब की पंच महाजोत अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, झूलेलाल मंदिर अध्यक्ष प्रकाश जेठरा, वैशाली सिंधी सेवा समिति के अध्यक्ष जी.डी. वरिंदानी, महासचिव ईश्वरदास जेसवानी ने प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मशहूर भगत चंद्र रुपाणी एंड पार्टी व पूनम गीतांजलि ने ही मेलो श्री झूलेलाल जो ही मेलो, अज त मुहिंजों लाल आहियो आदि भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को खूब झूमाया। उसके बाद महाआरती जयप्रकाश मंघाणी, प्रकाश जेठरा, रमेश रायसिंघाणी, गोविंदराम कोडवाणी, शंकर टिलवाणी, गोविंद राम कोडवाणी, नारायण झामनाणी, ओम प्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश हिरानंदानी, भेरूमल शिवनाणी ने की।
समारोह में हरिराम कोडवाणी, रमेश टिलवाणी, मुकेश आहूजा, पुरुषोत्तम तेजवाणी, दिलिप भूराणी, रमेश कृपलाणी, भगवान साधवाणी, मोहन चेलाणी, दयाल प्रियाणी सहित सेवादार उपस्थित थे। कार्यक्रम पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।
छठी उत्सव का आयोजन
इसी प्रकार इच्छापूर्ण झूलेलाल मंदिर चांद बावड़ी की ओर झूलेलाल जी का छठीं उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक गोविंद पारवानी ने बताया कि श्री झूलेलाल जी कि पवित्र महाज्योत बाबो गागूमल एवं मंदिर अध्यक्ष राम बालवानी द्वारा प्रज्ज्वलित् की गई। उसके बाद भजनों एवं पंजड़ो का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महाआरती राम बालवानी, महेश बालवानी, गोविंद पारवानी, घनश्याम चंदनाणी, भारतीय सिन्धू सभा के अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी, सिन्धू समिति के अध्यक्ष जय किशन लख्याणी, पूज्य सिन्धी पंचायत आदर्श नगर के लाल नाथाणी व महेश ईश्राणी, पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील नगर के महासचिव मनोज मेंघाणी आदि ने की। डोकों के साथ छेज़ लगाई गई। आम भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।