वक्फ विधेयक का सर्मथन करने पर शाहनवाज हुसैन को मिली जान मारने की धमकी

समस्तीपुर। वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को जान मारने की धमकी मिली है।

हुसैन ने शनिवार को समस्तीपुर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में इसका स्वयं खुलासा करते हुए बताया कि उनके मोबाइल फोन के साथ-साथ सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार संदेश भेजकर धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ संसोधन विधेयक के फायदे के बारे में पार्टी की ओर से लोगों खासकर मुसलमानों के बीच अपनी बात मजबूती के साथ लगातार रख रहा हूं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया और फोन पर संदेश के माध्यम से धमकी मिल रही है लेकिन मैं इससे डरने वाला नहीं हूं। हुसैन ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की तरह वक्फ संसोधन विधेयक पर मुसलमानों को गुमराह करने मे लगे है।

हुसैन ने शनिवार को आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के पास अब कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वक्फ विधेयक पर सीएए की तरह देश भर में एक बार फिर से दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक गरीब मुसलमानों के हित में है और इसके माध्यम से अब वक्फ की जमीन पर जो भी अवैध कब्जा होगा वह हटेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में मुस्लिम भाईयों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस सरकार का सबका-साथ, सबका विकास और सबका-विश्वास ही प्राथमिकता है।

भाजपा नेता ने कहा कि इस विधेयक के आने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के वोटों मे काफी इजाफा होगा क्योंकि मुस्लिम समाज के लोग भी इस बार राजग के पक्ष मे जमकर वोट करेंगे। इस अवसर पर भाजपा की जिलाध्यक्ष नीलम सहनी, भाजपा नेता रामसुमिरन सिंह एवं सुनील कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।