नसीराबाद। समीपवर्ती बाघसुरी ग्राम पंचायत के बनेवडा गांव स्थित बालाजी मंदिर में चैत्र नवरात्र की अष्टमी को सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया।
बालाजी भक्त मंडली बाघसुरी से आए भजन गायकों ने सुंदरकांड पाठ से भक्तों को आनंदित किया। नवरात्र के आखिरी दिन रामनवमी पपर भगवान राम, लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान जी की मूर्ति को भोग लगाकर धूप, अगरबत्ती, नारियल चढ़ाया गया।
करीब साल पूर्व बालाजी मंदिर में राम परिवार की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा की गई है। राम परिवार सहित बालाजी महाराज, शिव शंकर जी की मूर्ति पर भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर भक्त सोनीजी, राजरूपेंद्र सिंह, रामलाल, शंकर गिरी, रामदेव, ओमप्रकाश, अजय सिंह, जितेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह समेत बडी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।