नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की तेल वितरण कंपनियों ने रसोई गैस (एलपीजी) के मूल्य में प्रति सिलेंडर 50 रुपए की बढ़ोतरी की है। यह घोषणा केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में की।
पुरी ने कहा कि उज्ज्वला और सामान्य श्रेणी के दोनों ग्राहकों के लिए गैस की कीमत में भी वृद्धि की गई है। कंपनियों के निर्णय के अनुसार सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का भाव 803 रुपए से बढ़कर 853 रुपए हो जाएगा।
उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी उपभोक्तओं के लिए 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 503 रुपए से बढ़कर 553 रुपए हो जाएगी। पुरी ने कहा कि इन कीमतों की हर 15 दिन पर समीक्षा की जाएगी। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में कमी की उम्मीद की जा रही है। उन्होंने इससे देश में एलपीजी सिलेंडर के भाव भी कम होने की उम्मीद की जा सकती है।