सुरेश रावत ने श्रीगंगानगर जिले में जल संसाधनों की स्थिति का लिया जायजा

श्रीगंगानगर। राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने सोमवार को श्रीगंगानगर जिले में जल संसाधनों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रावत ने इस दौरान शिवपुर हैड पहुंचकर इसका निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंगलवार एवं बुधवार को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

शिवपुर हैड कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करने के बाद श्री रावत ने गंगनहर प्रणाली की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार किसानों को नहरी जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान हितों के लिए बेहद गंभीर है और उनका प्रयास है कि किसानों को अधिक से अधिक नहरी जल की आपूर्ति हो सके।

इस दौरान मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव (पश्चिम) अमरजीत सिंह ने नहरी तंत्र से अवगत कराते हुए बताया कि किस तरह बजट घोषणा के अनुसार शिवपुर हैड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।

इसके बाद सुरेश रावत ने हिंदुमलकोट बॉर्डर पहुंचकर सीमावर्ती क्षेत्र का भी अवलोकन किया। इससे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ जिले में लखूवाली हैड का निरीक्षण किया।

राजस्थान सरकार सेम की समस्या का करेगी समयबद्ध निस्तारण : सुरेश रावत