पुष्कर। रसोई गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज युवा कांग्रेस ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ के नेतृत्व में अम्बेडकर सर्किल पुष्कर पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सिलेंडर व मोटरसाईकिल को श्रद्धांजलि देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मंजू कुरडिया, सीता कंवर बैघनाथ पाराशर, गोपाल तिलानिया, संगीता नागौरा, भागचंद दगदी, मधुसूदन पाराशर, गौरव पाराशर, जसराम गुर्जर, आकाश सिंह, दिनेश गुर्जर, सुरभित पाराशर, नवदीप पाराशर, प्रमोद पाराशर, रविंद्र नागोरा, बंटी नागौरा, टीकम परसोया, नाथूलाल खोरवाल, महेश उदय, जितेंद्र गहलोत, प्रकाश बोकोलिया, रविशंकर धौलपुरिया, समर तेजी, हुकम सिंह, समीर भटनागर, मुकेश गुर्जर, पंकज बैरवा, दिग्विजय सिंह, शाहरुख खान, रेहान खान, ओम प्रकाश तिगाया, पन्नालाल सुनारीवाल, लारा सूर्या, इलियास खान, शाहनवाज खान, राजू मलिक, गिरिराज सोलंकी, शोएब खान सहित युवा कांग्रेस एवं अग्रिम संगठनों के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।