सबगुरु न्यूज -आबूरोड। राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा सिर्फ पत्थर और धातु की मूर्ति नहीं बल्कि सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष और योगदान का प्रतीक है। ये आबूरोड के मानपुर में अम्बेडकर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
बैरवा ने कहा कि भीमराव आंबेडकर ने अपनी शिक्षा और उसके बाद सामाजिक जीवन में जो भेदभाव झेला उसकी परिणीति थी कि संविधान में उन्होंने समाज के हर पीड़ित वर्ग के विकास और उनके साथ सामाजिक न्याय की पैरवी की। सामाजिक मंच का राजनीतिक इस्तेमाल करते हुए अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने भीमराव आंबेडकर के कथित रूप से संविधान सभी से इस्तीफा देने की बात भी कही। अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तरह वो उनके चुनाव हारने की बात भी करते दिखे लेकिन, वरिष्ठ नेताओं की तरह ही वो उनके हिंदू धर्म छोड़ने और बौद्ध धर्म को अपनाने के पीछे की वजह पर प्रकाश डालने से बचते नजर आए। वो उनके उन्होंने कहा कि उन्हें संविधान सभा से इस्तीफा देना पड़ा था। दावा किया कि संविधान सभा में 14 सदस्यों में कथित रूप से 5 मुस्लिम और सिर्फ एक दलित होने से वो नाखुश थे।
पंचायतराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने अपने उद्बोधनों में कहा कि सामाजिक न्याय के लिए भीमाराम आंबेडकर के योगदान को कोई भी पिछड़ा दलित भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि संविधान बनाते हुए उन्होंने दलितों और पिछड़ों के ही नहीं बल्कि महिलाओं के भी चहुमुखी विकास की बात कही। उन्होंने कहा कि वे आज यहां जो सम्मान पा रहे हैं उसमें आंबेडकर का ही योगदान है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, सांसद लुंबाराम चौधरी, पिंडवाडा-आबू विधायक समाराम गरासिया, रेवदर के पूर्व विधायक जगसीराम कोली, भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी समेत भाजपा के कई नेता, आंबेडकर सेवा समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तथा भामाशाह आदि मौजूद थे।
बैरवा से बस स्टैंड को आधुनिक बनाने की मांग
माउंट आबू। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा के माउंट आबू आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अक्षय चौहान के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने श्री बैरवा को ज्ञापन देकर माउंट आबू के बस स्टैंड को आधुनिक सुविधाओं के साथ नया रूप देने, पूर्व में संचालित बसों को पुनः शुरू करने की मांग की है।
राजस्थान सर्किट हाउस में रविवार को बैरवा सहित राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुंबाराम चौधरी, जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली का स्वागत किया गया। इस दौरान चौहान के नेतृत्व में बैरवा को ज्ञापन सौंप करके आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कर्मचारियों की नियुक्ति बढ़ाए जाने सहित कई मांग की गई। जिस पर बैरवा ने शीघ्र कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर बैरवा ने माउंट आबू प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं के साथ नक्की झील में नौकायन किया एवं देलवाड़ा जैन मंदिर के दर्शन किए।