अयोध्या। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान रितुराज गायकवाड़ समेत अन्य खिलाडियों ने रविवार को यहां प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी और रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया।
इस अवसर पर हालांकि सीएसके के वरिष्ठ खिलाड़ी और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं आए। रितुराज गायकवाड़ ने परिवार के साथ अपने आराध्य भगवान श्रीराम के दर्शन किए। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। गायकवाड़ के साथ टीम के कुछ अन्य सदस्य भी थे।
गौरतलब है कि महेन्द्र सिंह धोनी भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे जबकि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ने उन्हें बाकायदा निमंत्रण पत्र भेजा था। धोनी के इस बार भी रामलला के दर्शन न करना चर्चा का विषय बना रहा।
सीएसके सोमवार शाम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मैच खेलेगी।