जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने शुक्रवार को झोटवाड़ा में आयोजित भाजपा सक्रिय सदस्य सम्मेलन में क्षेत्र के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को संबोधित कर इस अभियान को अधिक सशक्त करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि कर्मठ कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज भाजपा करोड़ों देशवासियों की आशा और आकांक्षाओं को पूरा कर रही है।राठौड़ ने कहा कि संगठन के प्रति अटूट सेवा भाव व राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है। यही वजह है कि करोड़ों देशवासी भाजपा पर भरोसा करते हैं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद मदन राठौड़, राजस्थान प्रदेश प्रभारी डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के मूलमंत्र को आत्मसात कर विकसित भारत के निर्माण में सहयोग दे रही है।
अंबेडकर को सादर नमन कर दी विनम्र श्रद्धांजलि
कैबिनेट मंत्री एवं झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सोमवार को एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते सामाजिक न्याय के प्रणेता, भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें सादर नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज निर्माण की दिशा में बाबासाहेब के विचार आज भी हम सभी को प्रेरणा प्रदान करते हैं। उनके सिद्धांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण को मजबूती और गति देने वाले हैं।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी नेतृत्व में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की नीतियों से प्रेरणा लेकर के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा से अंत्योदय की भावना से अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रहे हैं। देश और प्रदेश में अंतिम व्यक्ति को स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार, संघर्ष और योगदान सदैव हमें न्याय, समता और बंधुत्व के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहेंगे।