कासगंज। उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि जिले के सोरों क्षेत्र में एक किशोरी के साथ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोरों क्षेत्र के एक गांव में विवेक यादव नामक युवक ने रविवार शाम गांव के ही एक घर में घुसकर 15 साल की किशोरी से बलात्कार किया। घटना के समय नाबालिग घर पर अकेली थी।
कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि कल शाम को पीड़ित युवती के मां बाप डॉक्टर के यहां गए हुए थे, उसी बीच गांव के ही रहने वाले लड़के विवेक यादव ने घर में घुसकर किशोरी के साथ रेप किया और फरार हों गया।
आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। पीड़िता का मेडीकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी के खिलाफ सोमवार को परिजनों की तहरीर पर बीएनएस की धारा 333, 65(1), 351(3) व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है।