बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया

अजमेर। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर पहली बार कलेक्ट्रेट स्टाफ की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्ट्रेट के विकास जाटोलिया ने बताया कि इस मौके पर बाबा साहब को माल्यार्पण कर आम जन को पौधे, पेन और लस्सी आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर महेश बाकोलिया, विकास जाटोलिया, सुमेर सिंह, सुरेन्द्र पालीवाल, हेमराज मेघवाल, पवन खोरवाल, घनश्याम नेपालपुरी, राजेंद्र भाट, युधिष्ठिर चौहान, लोकेश, अजय सुनारीवाल, दिनेश बालोटिया आदि उपस्थित थे।

अंबेडकर सर्किल स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान प्रगति केन्द्र की ओर से संस्था अध्यक्ष मेवालाल जादम के साथ कार्यकारिणी सदस्य रविशंकर उबाणा, मनोहर भाटी, अजीत टांक, देवेन्द्र जादम, विजयसिंह गहलोत, प्रदीप कछावा आदि ने माल्यार्पण किया।

आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठोड व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डाक्टर राजकुमार जयपाल के नेतृत्व में शहर काग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर स्मारक पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पाहार अर्पित कर नमन किया इस अवसर पर कैलाश झालीवाल, फखरे मोईन, पार्षद नौरत गुर्जर, शैलेन्द्र अग्रवाल, चंदन सिंह, विजय नागौरा, सर्वेश पारिक, हेमंत जोधा, गणेश चौहान, लक्ष्मी बुंदेल, कमल बैरवा, भरत धोलखेडिया समेत बडी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

महेंद्रसिंह रलावता समेत कांग्रेसजनों ने अंबेडकर को अर्पित की पुष्पांजलि

भागीरथ चाैधरी ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को किया नमन