एमएलए को गृहमंत्री से मिलने से रोकने का आरोप, कांग्रेस ने बताया दलित से दुर्व्यहार

सिरोही हवाई पट्टी पर गृहमंत्री अमित शाह के अभिवादन के लिए खडे भाजपा नेता।

सबगुरु न्यूज-आबूरोड। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने अल्पकालीन प्रवास पर आबूरोड आए थे। इस दौरान हवाई पट्टी पर उनसे मिलने गए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रेवदर विधानसभा के विधायक मोतीराम कोली हवाई पट्टी पर उनसे मिलने पहुंचे। कोली का अरोप है कि वहां खडे पुलिसकर्मियों ने उन्हें अमित शाह से मिलने नहीं दिया। उनकी दलील थी कि उनसे मिलने वाले लोगों की सूची में उनका नाम नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां खडे पुलिस अधिकारी ने उन्हें गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया।
गृहमंत्री अमित शाह ब्रह्माकुमारी संस्था के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कुछ समय को आबूरोड आए थे। कार्यक्रम समाप्त होने पर वो लौटने के लिए आबूरोड हवाई पट्टी पहुंचे। इस दौरान उनसे मिलने वाले लोग पर हवाई पट्टी पर पहुंचे। आबूरोड जिस रेवदर विधानसभा में पडता है वो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा है और यहां के विधायक मोतीराम कोली हैं। वो कांग्रेस से है।

आबूरोड में हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।

अमित शाह के लौटने के समय उनसे मिलने के लिए मोतीराम कोली भी हवाई पट्टी पर पहुंचे। वो जिले में हुए अरबों रुपये के आदर्श सोसायटी मामले में ईडी द्वारा अटैच सम्पत्ति को औने पौने दामो ंपर बेचने को लेकर उन्हें ज्ञापन देना चाहते थे। कोली का आरोप है कि हवाई पट्टी के टर्मिनल पर तो पहुंच गए लेकिन, उन्हें टर्मिनल के पास स्थित बेरिकेड पर रोक लिया गया और अमित शाह से मिलने नहीं जाने दिया गया। जब उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत उनसे मिलने का अनुरोध किया तो वहां खडे पुलिस अधिकारी ने उन्हें उठाकर ले जाने की धमकी दी।
कोली का आरोप है कि जब यह सब हो रहा था तब मुख्यमंत्री भजनलाल और पंचायत राज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी भी वहां से निकल रहे थे। उन्होंने पुलिसकर्मियों के द्वारा अनुसूचित जाति के विधायक से किए जा रहे दुर्व्यवहार को रोकने की कोशिश नहीं की। कोली ने बताया कि वे गृहमंत्री के पास सहकारिता मंत्री का भी पद है।

वे उन्हें सिरोही जिले में आदर्श सोसायटी की ईडी द्वारा अटैच की गई संपत्ति को अवसायक के द्वारा अटैच किए जाने के बाद भी निवेशकों का पैसा नहीं लौटाए जाने को लेकर उनसे मिलना चाह रहे थे। उनका आरोप है कि भाजपा नेताओं के दबाव में जिला प्रशासन ने उन्हें मिलने नहीं दिया। उनका आरोप है कि उन्होंने शिष्टाचार भेंट के लिए जिला कलेक्टर को पहले ही प्रार्थना पत्र दे दिया था।
-प्रधानमंत्री के समय ओटाराम देवासी के साथ हुआ था ये व्यवहार
मिलने वालों की सूची में नाम नहीं होने की जिस दलील से रेवदर विधायक मोतीराम कोली को अमित शाह से मिलने नहीं दिया गया है। ठीक इसी तरह का व्यवहार मई 2023 में प्रधानमंत्री के आबूरोड आगमन पर वर्तमान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के साथ हुआ था। तब वो सिरोही से विधायक नहीं थे। हवाई पट्टी पर प्रधानमंत्री से मिलने वालों की सूची में उनका नाम नहीं होने से काफी हंगामा मचा था। फिर तत्कालीन सांसद देवजी पटेल ने हस्तक्षेप करके उनका नाम डलवाया था। उस समय भाजपा के स्थानीय नेताओं पर ही उनका नाम सूची में नहीं डलवाने का आरोप लगा था और ओटाराम देवासी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उनके साथ इस तरह के व्यवहार की कडी आलोचना की थी।
-आया नया नाम शैडो पदाधिकारी
गृहमंत्री अमित शाह के आबूरोड पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल उनका अभिनन्दन करने के लिए हवाई पट्टी पर उतरे। हवाई पट्टी से जारी हुए वीडियो में सबसे आगे की पंक्ति में प्रभारी मंत्री केके विश्नोई के साथ देवजी पटेल नजर आए। इस वीडियो में इसी लाइन में भाजपा पदाधिकारी तो पीछे छोड दूसरे पदाधिकारी आगे साथ दिखे तो भाजपा संगठन ही उस पदाधिकारी को शैडो पदाधिकारी बताते हुए मूल संगठन के नेताओं से आगे निकलने पर चुटकी लेते दिखे।