डकैती के मामले में अदालत में गवाही देंगी रियलिटी टीवी स्टार किम कार्देशियां

लास एंजिल्स। फ्रांस की राजधानी पेरिस में रियलिटी टीवी स्टार किम कार्देशियां 2016 में अपने फ्लैट में हुई एक सशस्त्र डकैती के मामले में गवाही देने के लिए तैयार हो गई हैं।

टीवी स्टार कार्देशियां के अनुसार कई नकाबपोश हमलावर उनके फ्लैट में घुस आए थे तथा बंदूक की नोक पर उनके हाथपांव बांध कर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया और लाखों के गहने लेकर चंपत हो गए थे। जिनमें उनके तत्कालीन पति कान्ये वेस्ट द्वारा उनकी सगाई पर भेंट की गई एक बेशकीमती हीरे की अंगूठी भी शामिल थी।

यूएसए टूडे पत्रिका में छपी खबर के मुताबिक कार्देशियां के अधिवक्ता माइकल रोड्स ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी मुवक्किल गवाह के तौर पर अदालत में पेश होने को तैयार है। हालांकि कार्देशियां ने आगामी कार्यवाही के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।

गौरतलब है कि अक्टूबर 2016 में पेरिस फैशन वीक के दौरान कार्देशियां के अपार्टमेंट में हथियारबंद लोगों ने उनपर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में सशस्त्र डकैती, अपहरण या अन्य आपराधिक आरोपों के दस संदिग्धों पर 28 अप्रैल से 23 मई तक पेरिस में मुकदमा चलेगा। कार्देशियां के वकील ने इस बाबत और खुलासा करने से इंकार कर दिया।