जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत का पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में दौरा

पुष्कर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र पुष्कर के विभिन्न गांवों का दौरा कर वहां आयोजित मांगलिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने आमजन से आत्मीय मुलाकात कर अपनेपन का संदेश दिया तथा सभी को शुभकामनाएं दीं।

रावत ने दौरे के दौरान पुष्कर सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। हर गांव में मंत्री रावत का पारंपरिक स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने उन्हें अपने बीच पाकर उत्साह और प्रसन्नता व्यक्त की।

इस अवसर पर मंत्री रावत ने बताया कि जनसेवा और जनसंपर्क ही लोकतंत्र की आत्मा हैं। अपने लोगों के बीच आकर जो अपनापन और स्नेह मिलता है, वही मेरी ताकत है। मैं हर सुख-दुख में अपने क्षेत्र की जनता के साथ हूं।

उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए। जल संसाधन से संबंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी भी साझा की और कहा कि सरकार गांवों की जल समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने रही है।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया, बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया और युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रमों में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, महिला संगठन की सदस्याएं तथा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल रहे।