एनएमओ अजमेर इकाई का मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर 20 को

अजमेर। नेशनल मेडिकोज़ ऑर्गनाइजेशन (NMO) अजमेर महानगर इकाई की ओर सें समरसता सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रऋषि डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में सेवा बस्तीयों के लिए एक मल्टी स्पेशियलिटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह शिविर रविवार 20 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आदर्श विद्या निकेतन स्कूल भगवानगंज में लगेगा। शिविर में फिजिशियन, सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, आंख तथा नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञों की निशुल्क विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध रहेंगी साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी।

शिविर का शुभारंभ सेवा भारती के विभाग संगठन मंत्री एवं प्रचारक कृष्ण मोहन करेंगे। NMO अजमेर महानगर इकाई के अध्यक्ष डॉ. लाखन पोसवाल ने बताया कि स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा के उद्देश्य से संगठन की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के सेवा कार्य किए जाते हैं, जिससे समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें। शिविर के बारे अधिक जानकारी डाॅ. पंकज तोषनीवाल 9828048777 व डॉ. लाखन पोसवाल से ली जा सकती है।