भरतपुर में खुदाई के दौरान गैस पाइप लाईन कटने से क्षेत्र में मची अफरा-तफरी

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के मुखर्जी नगर में शनिवार को सीवर लाइन डालते समय खुदाई के दौरान गैल गैस लिमिटेड की गैस पाइप लाइन कट जाने से लगी आग के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाके में तेजी से फैलती इस आग पर गैल गैस लिमिटेड के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दमकल टीम की मदद से काबू पाया। इस दौरान इलाके में यातायात परिवर्तित मार्गों से सुचारु किया गया।

सूत्रों ने बताया कि आगजनी की इस घटना में किसी भी तरह की जानमाल की क्षति नहीं हुई। घटना की सूचना पर प्रशासन के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेकर सीवरेज लाइन कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। गैल गैस कंपनी ने पाइपलाइन की मरम्मत करके भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सतर्कता बढ़ाने की बात कही है।

भुसावर के जंगलों में दो युवकों के शव पेड़ से लटके मिले

भरतपुर के भुसावर के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में जंगल में शुक्रवार को दो युवकों के शव पेड़ से लटके मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाछरैन गांव के जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक के शव की शिनाख्त चैंटोली गांव के श्याम जाटव (36) के रूप में हुई है जो तीन अप्रैल से घर से लापता था। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने बताया कि सलेमपुर गांव में खुर्द के जंगलों में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला। उसकी शिनाख्त विनोद मीणा, निवासी नगला भटावली थाना कुम्हेर के रूप में हुई। मृतक विनोद यहां रिश्तेदारी में शादी समारोह में आया था और 14 अप्रैल से लापता था। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए।

ट्रैवलर-कार की टक्कर से 14 लोग घायल

करौली के हिंडौन-बयाना सड़क मार्ग पर सूरौठ के पास शुक्रवार को ट्रेवलर और कार टक्कर से ट्रेवलर में सवार भरतपुर के बयाना निवासी एक ही परिवार के 14 लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सड़क हादसे के शिकार सभी श्रद्धालु बयाना से कैलादेवी के दर्शन के लिए करौली जा रहे थे। कार चालक धीरज किसी काम से बयाना की तरफ जा रहा था।

सुरौठ के पास अचानक दोनों वाहन टकरा गए। इससे कार चालक धीरज और ट्रेवलर में सवार शिवानी शर्मा (34), कमलेश शर्मा (40), कृष्ण दत्त शर्मा, रेवती शर्मा (70) और दिनेश चंद शर्मा (45) को गंभीर होने पर जयपुर भेजा गया है जबकि अन्य घायलों को हिंडौन के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।