अजमेर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शनिवार को अपने पैतृक निवास मुहामी पर जनसुनवाई की। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी समस्याओं, शिकायतों और सुझावों से मंत्री रावत को अवगत कराया।
मंत्री रावत ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समयबद्ध एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रबंधन को प्राथमिकता दे रही है और हर ग्रामवासी तक पेयजल तथा सिंचाई सुविधा पहुंचाने के लिए सतत प्रयास कर रही है।
मंत्री रावत ने कहा कि जनसुनवाई हमारे लिए केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता के साथ संवाद स्थापित करने का एक प्रभावी माध्यम है। हमें जमीनी हकीकत जानकर योजनाओं को और प्रभावी बनाने का अवसर मिलता है।
इसी के साथ मंत्री रावत ने विधानसभा क्षेत्र पुष्कर के विभिन्न सामाजिक और मांगलिक कार्यक्रमों में शिरकत कर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।