खाटू श्याम मंदिर की ज्योत आई, सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा

आबूरोड के मानपुर स्थित ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर में खाटू श्याम मंदिर की स्थापना महोत्सव में यज्ञ में बैठे यजमान।

आबूरोड। खाटू श्याम के प्रति आस्था का ज्वार अब उमड़ने लगा है। सीकर जिले के रींगस स्थित खाटूश्याम के समर्पित भक्तों ने आबूरोड में एक और मंदिर स्थापना की पहल की है। इस बार ये मंदिर मानपुर चौराहे के पास ही बन रहा है। इसके तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत शनिवार से हो गई।

मानपुर चौराहे से करीब दो सौ मीटर दूरी पर स्थित श्री पंचायती अखाडा महानिर्वाणी के ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में खाटूश्याम, सालासर बालाजी और गरूण देव की मूर्ति स्थापना की जा रही है। मंदिर के महंत जनकपुरी महाराज की प्रेरणा से ज्ञानेश्वर महादेव, शनिदेव व खाटू श्याम मंदिर सेवा समिति के सेवादारों द्वारा स्थापित किए जाने वाले इस मंदिर का तीन दिवसीय कार्यक्रम शनिवार को शुरू हो गया। शनिवार को मंदिर परिसर में पांच जजमानों ने सपत्निक हवन में हिस्सा लिया।

इस मंदिर में खाटू श्याम की अनुकम्पा को यथावत रखने के लिए सेवा समिति के सेवादार खाटूश्याम के मूल मंदिर गए थे। वहां से खाटूश्याम की अखण्ड ज्योत से ज्योत जलाकर आबूरोड लाए। ज्योत के आबूरोड पहुंचने पर सेवादारों ने पूजा अर्चना की। ज्योत को मंदिर परिसर में ही पूजन कक्ष में रखा गया।

तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को सुबह सात बजे नगर पालिका के निकट स्थित अग्नेश्वर महादेव मंदिर से कलशयात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए बाहर से कलाकारों को भी बुलवाया गया है। शोभयात्रा में खाटू श्याम से लाई गई ज्योत और खाटू श्याम की मूर्ति को शहरवासियों के दर्शनार्थ लाया जाएगा। ये शोभायात्रा मुख्य बाजार से होते हुए ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पहुंचेगी। यहां पर हवन होगा।

कार्यक्रम के अंतिम दिन 21 अप्रेल को महाप्रसादी होगी। दोपहर को सवा बारह बजे से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। शाम को सात बजे मंदिर परिसर में भ्ही भजन संध्या होगी। इसमें इंदौर की भजन गायिका गौरी अग्रवाल के साथ युनुस दरबार, राजू भवानी, प्रदीप ठाकुर, दिनेश कुंटल, शुभम मारू, प्रफुल विशाल सैलान भजन गाएंगे।