श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से तीन लोगों की मौत होनेे के साथ ही ओलावृष्टि और बाढ़ से कुछ परिवारों की संपत्ति को नुकसान हुआ। इसके अलावा भारी बारिश के कारण भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया।
यहां अधिकारियों ने रविवार को बताया कि रामबन जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग पंथयाल, सेरी और अन्य इलाकों में बंद हो गया। इसके अलावा, बादल फटने से धर्मकुंड क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हो गई।
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) और पुलिस की ओर से पूर्ण बचाव अभियान नहीं चलाया जा सका। जिले में बाढ़ से निजी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हुआ, तथा बाढ़ के कारण शहर में अवरुद्ध सड़कों पर वाहन फंस गए हैं।
कठुआ-उधमपुर से सांसद एवम केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि रामबन क्षेत्र और आसपास के इलाकों में रातभर तेज ओलावृष्टि, भूस्खलन और तेज हवाएं चलीं। डा. सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है, तीन लोगों की मौत हुई है और कुछ परिवारों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। मैं डिप्टी कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी के साथ लगातार संपर्क में हूं।
डॉ. सिंह ने पोस्ट में कहा कि प्रशासन की तत्परता से कई जानें बचीं। हर तरह की मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हर तरह की राहत, चाहे वह वित्तीय हो या अन्य, मुहैया कराई जा रही है। डीसी को सूचित किया गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो सांसद के निजी संसाधनों से भी जो कुछ भी आवश्यक होगा, वह मुहैया कराया जा सकता है। अनुरोध है कि घबराएं नहीं। हम सब मिलकर इस प्राकृतिक आपदा से निपटेंगे।