गंगापुर सिटी में महिला की हत्या की, पैर काटकर चांदी के कड़े लूटे

सवाईमाधोपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर के गंगापुर सिटी में बामनवास उपखंड के जाहिरा गांव में रविवार को बदमाश एक महिला की गला रेतकर हत्या के बाद पैरों को काटकर करीब डेढ़ किलो चांदी के कड़े ले गए।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उर्मिला देवी मीणा (50) सुबह जंगल में लकड़ियां लेने गई थीं, लेकिन कई घंटे बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की। जंगल के पास एक खेत में उसका शव मिला। उर्मिला देवी के गले में गहरा घाव था। दोनों पैरों के साथ ही पहने हुए कड़े भी नहीं मिले। महिला के परिजनों ने आस-पास खोजबीन की तो पास में ही कुंड में महिला के पैर मिल गए।

घटना का पता चलने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलकमल, गंगापुर सिटी पुलिस उपाधीक्षक संतराम, बामनवास पुलिस उपाधीक्षक सीताराम, बाटोदा और बामनवास थानाधिकारी, बामनवास उपखंड अधिकारी और तहसीलदार मौके पर पहुंच गये। वे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

इस सनसनीखेज वारदात से गुस्साए लोगों ने शव बामनवास-गढ़मोरा मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया और नारेबाजी करके प्रदर्शन किया। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की तरफ से उन्हें समझाने के प्रयास किए जा रहे है, लेकिन ग्रामीणों ने मृतक महिला के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपए का मुआवजा एवं आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है।

साथ ही महिला का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी और उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है तब तक पोस्टमॉर्टम नहीं कराया जाएगा।